राज्य
08-Dec-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। जनपद में विजय दिवस 16 दिसंबर 2025 को धूमधाम से मनाए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी है वह समय से पूर्ण करली जाए। उन्होंने जिला सभागार परिसर के आसपास साफ सफाई व्यवस्था के लिए सहायक नगर आयुक्त नगर निगम एवं जिला उद्यान अधिकारी को जिला कार्यालय सभागार की साज सज्जा एवं शहीदों के चित्रें पर पुष्प माला की व्यवस्था एवं लोनिवि को साउंड सिस्टम की व्यवस्था एवं सभागार में आगंतुकों हेतु बैठने की व्यवस्था हेतु प्रधान नाजीर को व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। शहीदो को श्र)ांजलि एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए, एनसीसी कैडेटों की व्यवस्था हेतु कमांडर एनसीसी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वीर नारियों एवं युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों को सम्मानित करने हेतु उप जिलाधिकारी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला सैनिक कल्याण आधिकारी विंग कमांडर डॉ सरिता पंवार ने 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,एवं अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। (फोटो-15) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/08 दिसंबर 2025