राज्य
08-Dec-2025


:: ट्रैक रखरखाव के दौरान दूरी न बनाए रखने के कारण हुई दुर्घटना :: नीमच/इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ट्रैक रखरखाव के दौरान रेलवे के दो वाहनों की टक्कर में दो रेलकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार को हुई, जब एक रेलवे टॉवर वैगन ने कंटीन्यूअस एक्शन टैम्पिंग मशीन (CAT) वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह दुर्घटना हिंगोरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुई जब नीमच और मंदसौर के बीच ट्रैक रखरखाव के काम के लिए ट्रेन यातायात रोका गया था। मीणा ने कहा, टॉवर वैगन ने कंटीन्यूअस एक्शन टैम्पिंग मशीन के वाहन को पीछे से हल्की टक्कर मारी। यह हादसा ट्रैक पर चलते समय दोनों वाहनों के बीच उचित दूरी न बनाए रखने के कारण हुआ। टॉवर वैगन का उपयोग ओवरहेड बिजली लाइनों के निरीक्षण और रखरखाव के लिए किया जाता है, जबकि टैम्पिंग मशीन स्लीपरों के नीचे गिट्टी को संपीड़ित कर ट्रैक को आदर्श आकार और संरेखण देती है। घायल रेल कर्मचारी रामनरेश मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, हम टॉवर वैगन में सामान की जाँच कर रहे थे जब यह टक्कर हुई। मुझे इसके कारण का पता नहीं है, लेकिन मेरे सहित दो लोग घायल हुए। घटना के समय बिजली के काम में लगे रेलवे वाहनों में छह से सात लोग मौजूद थे। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025