- गया में कबड्डी व मोतिहारी में फुटबॉल टीम का होगा मैच मधुबनी, (ईएमएस)। खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गया में आयोजित राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में मधुबनी जिला की कबड्डी अंडर 14 आयु वर्ग और अंडर 16 आयु वर्ग की टीम का चयन हो गया वहीं मोतिहारी में होने वाले राज्यस्तरीय फुटबाल खेल के लिए टीम का चयन कर खेल में हिस्सा लेने के लिए जिला से रवाना किया गया है। उपर्युक्त दोनों जिला में 8 से 10 दिसंबर तक मैच आयोजित होगा। दोनों खेल विधाओं में 14 एव 16 वर्ष के बच्चों के लिए टीम इस प्रकार है। कबड्डी अंडर 14 के टीम में मोहम्मद रियाज, ओम कुमार मांझी, हरिओम कुमार, मोती ऋषि देव, अजीत कुमार, अंकुश कुमार, चंदन कुमार सहनी, आलोक कुमार साह एवं कबड्डी अंडर 16 वर्ष की टीम में मोहम्मद गुलाब, दुष्यंत कुमार, सुधांशु कुमार, मोहम्मद नजबुलेन, मोनू कुमार, अवधेश कुमार, दुर्गानंद कुमार, मोहम्मद सलमान शामिल हैं। फुटबॉल अंडर 14 वर्ष की टीम में ऋषभ कुमार, मोहम्मद आमिर अली, शिवम कुमार मांझी, पवन कुमार सदा, कुणाल पासवान ,शाहीन सुमन, न्यूल कुमार, टीम मैनेजर- अभिषेक मंडल, एवं अंडर 16 वर्ष की टीम में अभिषेक कुमार, शुभम कुमार सदा, मनीष कुमार, आयुष कुमार, महफूज आलम, मोहम्मद ग़ुलशाद शामिल है। टीम कोच के रूप में सौरभ कुमार उत्तम कुमार एवं गुंजन प्रभात दत्त शामिल हैं इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया की पहली बार बिहार सरकार के द्वारा इनामी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल की शुरुआत की गई थी। जिसमें प्रखंड स्तर पर प्रथम आए खिलाड़ी को एक हजार रुपया,द्वितीय को छः सौ रुपयाऔर तृतीय को चार सौ रुपया साथ ही जिला स्तर पर प्रथम आए खिलाड़ी को 2500 रुपया द्वितीय आए खिलाड़ी को 1500 रुपया और तृतीय आए खिलाड़ी को 1000 रुपया पुरस्कार स्वरूप दी गयी थी। राज्य स्तर पर चयनित मेधावी खिलाड़ियों के लिए उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करके उसे ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। यह विश्व की सबसे बड़ी टैलेंट हंट प्रतियोगिता है। जिसमें पूरे बिहार के लगभग 37000 सरकारी विद्यालयों के लगभग 57 लाख से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर राकेश कुमार गुड्डू रामनरेश कुमार कैलाश कुमार खेल कार्यालय के हरेराम सिंह अभिषेक कुमार राकेश रोशन उपस्थित थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०८ दिसंबर/२०२५/ईएमएस