मनोरंजन
09-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे फिल्मों में अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के साथ, वह निजी जीवन में भी पारंपरिक सोच से हटकर फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में राधिका ने खुलकर कहा कि उन्हें करियर, शहर बदलने या बड़े मौके छूट जाने का कोई डर नहीं है और वह इन चीजों को बहुत हल्का मानती हैं। राधिका आप्टे फिलहाल लंदन में रहती हैं, जबकि काम के सिलसिले में भारत आती-जाती रहती हैं। इंडस्ट्री में यह आम धारणा है कि फिल्मी करियर बनाए रखने के लिए मुंबई में रहना जरूरी है, लेकिन राधिका इससे बिलकुल सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई पसंदीदा प्रोजेक्ट होगा तो वह खुद मुंबई चली जाएंगी, लेकिन किसी भी प्रस्ताव को खो देने से उन्हें कभी परेशानी नहीं होती। उनके अनुसार, हर चीज को पकड़े रखना या हर समय उपलब्ध रहना जीवन का नियम नहीं है। कभी कुछ मिलता है, कभी नहीं, और दोनों ही स्थितियों को सहजता से स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके जीवन में ‘फियर ऑफ मिसिंग आउट’ यानी मौके चूक जाने का डर बिल्कुल नहीं है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि कोई बड़ा अवसर निकल गया तो जीवन प्रभावित हो जाएगा, जबकि वास्तविकता में ऐसा कम ही होता है। राधिका के अनुसार, लोग चीजों को उतना बड़ा बना देते हैं जितना वह होती नहीं। उनके लिए मानसिक शांति और जीवन का असली आनंद ज्यादा महत्वपूर्ण है, न कि हर समय भाग-दौड़ में बने रहना। अभिनेत्री ने बताया कि लंदन में रहने के बावजूद उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं और वह काम के पीछे भागने की मानसिकता को कभी अपनाना नहीं चाहतीं। वह मानती हैं कि संतुलित जीवन और मानसिक आराम सफलता से कहीं ज्यादा जरूरी हैं। राधिका इन दिनों अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘साली मोहब्बत’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह स्मिता नाम की एक साधारण गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं। स्मिता एक शांत, सीमित दुनिया में जीने वाली महिला है, जिसे बागवानी का शौक है और वह घर में रहना पसंद करती है। लेकिन उसकी शांत जिंदगी अचानक एक घटना से बदल जाती है और कहानी रोमांचक मोड़ लेती है। यह फिल्म 12 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी। बता दें कि बॉलीवुड की बेबाक और बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे हमेशा अपने विचारों और जीवनशैली के लिए चर्चा में रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025