मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में जेद्दाह में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पांचवें एडिशन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की दमदार मौजूदगी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना जलवा दिखा दिया। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की सफलता के बाद कृति ने अपने शानदार प्रदर्शन और मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस के कारण फेस्टिवल में भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फेस्टिवल के दौरान एक विशेष पल तब देखने को मिला जब कृति की मुलाकात हॉलीवुड सितारों डकोटा जॉनसन, नीना डोबरेव, उमा थरमन और ऑस्कर विजेता एड्रियन ब्रॉडी से हुई। रेड सी वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में उनकी सक्रिय भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि कृति सेनन अब सिर्फ भारत तक सीमित चेहरा नहीं, बल्कि तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रही एक ग्लोबल स्टार हैं। फेस्टिवल में उनकी बढ़ती लोकप्रियता और फैंस का उत्साह यह दिखाता है कि कृति अब अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां उनकी मौजूदगी खुद एक प्रभाव बन चुकी है। फैशन और ग्लैमर के मामले में भी कृति ने अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट पर मजबूत छाप छोड़ी। ‘विमेन इन सिनेमा’ इवेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर टोनी माटिसेव्स्की का ब्लैक गाउन पहना, जिसमें थाई-हाई स्लिट और स्कल्प्टेड डिटेलिंग ने उनका बोल्ड और एलीगेंट स्टाइल सामने रखा। वहीं “इन कन्वर्सेशन” सेशन के लिए उन्होंने क्रिस्टिना फिडेल्सकाया की बे़ज सिल्क ऑर्गेंज़ा गाउन चुनी, जिसमें फ्लोरल एप्लिक्स, शीयर स्कर्ट और फ्लोई सिल्हूट ने उनके लुक में ग्रेस और मॉडर्निज़्म का शानदार मेल दिखाया। एच. अजूमल ज्वेलर्स के ईयररिंग्स और रिंग्स, साथ ही ड्यूई मेकअप और पर्पल ग्लिटर आईशैडो ने उनके पूरे लुक को परफेक्ट फिनिश दिया। अपने सेशन में कृति ने ‘तेरे इश्क में’ में निभाए गए अपने गहरे और भावनात्मक किरदार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि किरदार की खूबसूरती उसकी अपूर्णता में है, क्योंकि असली इंसान भी गलतियाँ करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब कहानियाँ सिर्फ पुरुष दृष्टिकोण से नहीं लिखी जा रहीं, बल्कि ज्यादा संवेदनशील और वास्तविक रूप ले रही हैं। कृति ने मुस्कुराते हुए जोड़ा कि उन्हें खुशी है कि रोमांटिक कहानियाँ फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। सुदामा/ईएमएस 09 दिसंबर 2025