राष्ट्रीय
09-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने और परिचालन में असामान्य अव्यवस्था के बाद केंद्र सरकार सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने संकेत दिया कि एयरलाइन के सर्दियों के उड़ान शेड्यूल में कटौती की जाएगी, ताकि परिचालन स्थिरता सुनिश्चित हो सके और यात्रियों को राहत मिल सके। मंत्री के अनुसार फिलहाल इंडिगो प्रतिदिन लगभग 2,200 उड़ानें संचालित कर रही है, लेकिन यह संख्या अब घटाई जाएगी। यह कदम उन घटनाओं के बाद उठाया जा रहा है, जब 1 से 8 दिसंबर के बीच हजारों यात्रियों को उड़ान रद्द होने, लंबे इंतजार और बैगेज में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सरकार का कहना है कि इस अवधि में रद्द हुए 7,30,655 पीएनआर के लिए करीब 745 करोड़ रुपये यात्रियों को लौटाए जा चुके हैं। वहीं एयरलाइन के पास फंसे लगभग 9,000 बैग में से 6,000 यात्रियों तक पहुंचा दिए गए हैं, जबकि शेष बैग अगले दिन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री ने यह भी बताया कि वे इस पूरे मुद्दे पर लोकसभा में मंगलवार दोपहर जवाब देंगे। उधर, डीजीसीए ने भी एयरलाइन को शो-कॉज नोटिस भेजा था। इंडिगो ने अपने जवाब में तकनीकी समस्याओं, सर्दियों की नई समय-सारणी, खराब मौसम, एयर ट्रैफिक भीड़ और नए क्रू रोस्टरिंग सिस्टम को मुख्य कारण बताया है। हालांकि नियामक इन स्पष्टीकरणों से संतुष्ट नहीं दिख रहा है और आगे की कार्रवाई पर विचार जारी है। इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइन ऑपरेटर्स के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह चर्चा होगी कि इंडिगो का परिचालन कब सामान्य होगा, यात्रियों की देखभाल और रिफंड प्रक्रिया को कैसे और बेहतर बनाया जाए, एयरफेयर कैपिंग पर क्या अपडेट है, भविष्य में ऐसी अव्यवस्था दोबारा न हो इसके लिए क्या कदम जरूरी हैं, और स्लॉट वितरण के साथ अन्य एयरलाइनों को अतिरिक्त क्षमता देने पर क्या निर्णय लिया जाना चाहिए। इंडिगो के मौजूदा संकट का असर बाजार पर भी दिख रहा है। पिछले सात दिनों में एयरलाइन के शेयर लगभग 17 प्रतिशत गिर चुके हैं, जिससे इसकी बाजार मूल्य में करीब 4.3 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है। सोमवार को ही शेयर में 8.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है। वीरेंद्र/ईएमएस/09दिसंबर2025