- शिकायत करने पहंुचे परिजन। शाजापुर (ईएमएस)। जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरोल में हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हॉमीसाइडल (हत्या) बताया गया है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नही की जा रही है। नाराज मृतक के भाई ने मंगलवार को एसपी यशपाल सिंह राजपूत को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही, मामले के वर्तमान जांच अधिकारी को बदलने की मांग भी की है। ग्राम सिमरोल निवासी संजय सिंह मालवीय ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि उनके 28 वर्षीय छोटे भाई अशोक मालवीय को 15 नवंबर 2025 को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया था। 16 नवंबर को उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। 5 दिसंबर 2025 को मिली पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि अशोक की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस पर गुमराह करने और राजनीतिक दबाव का आरोप मृतक के भाई संजय ने सुंदरसी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस इसे बीमारी या दुर्घटना बता रही है। यहां तक कि पुलिस ने उन्हें मेडिक्लेम क्लेम करने की सलाह देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। संजय ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति पर परिवार को हत्या का शक है, उसका बड़ा भाई जिला पंचायत सदस्य है। इस कारण राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस दबाव में काम कर रही है और अब तक मुख्य गवाहों के बयान भी दर्ज नहीं किए गए हैं। जांच अधिकारी बदलने की मांग पीडि़त परिवार ने आशंका जताई है कि वर्तमान जांच अधिकारी के रहते उन्हें न्याय नहीं मिल पाएगा। उन्होंने एसपी से मांग की है कि मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। ईएमएस/राजेश कलजोरिया/ 09 दिसंबर 2025