एमआईसी की बैठक कल, २४ प्रस्तावों पर किया जाएगा विचार, जलप्रदाय विभाग में २५ कर्मचारी रखने बना प्रस्ताव छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर पालिक निगम में इन दिनों जो करो वह सब स्वीकार है। नगर निगम में १४३ नामों की सूची तैयार की गई है जोकि नौकरी किए बिना ही निगम से सेलरी ले रहे थे। इन कर्मचारियों को हटाने की तैयारी भी की जा चुकी है लेकिन अब तक यह हट नहीं पाए वहीं दूसरी और एमआईसी की बैठक में जल प्रदाय विभाग में व्यवस्था बनाने के लिए २५ नये कर्मचारी रखने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जबकि वर्तमान में जलप्रदाय विभाग में जरूरत के अनुसार कर्मचारी काम कर रहे है। इसके बाद भी नये कर्मचारी को रखने की तैयारी चल रही है। दरअसल शुक्रवार को एमआईसी की बैठक का आयोजन किया जाना है। जिसमें २४ प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर प्रस्तावों का पास करना है। इन २४ प्रस्तावों में आईएसबीटी की जमीन चिन्हित करने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। लेकिन बड़ी बात यह है कि नगर निगम द्वारा केवल एक ही जमीन जामुन झिरी के पास देखी गई है। जोकि शहर से बहुत दूर है। जबकि तीन से चार जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव में रखी जानी चाहिए थी, जिसके बाद विचार विमर्श कर एक जमीन को चिन्हित किया जाना चाहिए। सूत्रों की माने तो एक नेता द्वारा लाभ के चक्कर में यह जमीन का प्रस्ताव बनाया गया है। इसी तरह नई गौशाला बनाने का प्रस्ताव भी समझ के परे नजर आ रहा है। क्येाकि नगर निगम क्षेत्र में जो गौ शाला है, नगर निगम उसी गौशाला की देख रेख सहीं ढंग से नहीं कर पा रहा है। गौशाला में पहले भी कर्मचारियों की मनमानी से कई गौवंश की मौत हुई है। इसके बाद भी हालातों में बेहद ज्यादा सुधार देखने नहीं मिले है। इतने के बाद भी नई गौशाला बनाना समझ के परे नजर आ रहा है। ईएमएस/ मोहने/ 10 दिसंबर 2025