क्षेत्रीय
09-Dec-2025


शाजापुर (ईएमएस)। जिले के मोहन बड़ोदिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की शाम एक हंसते-खेलते परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब घर की 20 वर्षीय बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। इस घटना ने पूरे मटेवा गांव को सन्न कर दिया। मामला मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के मटेवा गांव का है, जहां सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच हंसा पिता बद्रीलाल मालवीय नामक युवती का शव अपने ही घर में फांसी पर लटका मिला। परिजनों की नजर जब फंदे पर लटकी बेटी पर पड़ी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। ईएमएस/राजेश कलजोरिया/ 09 दिसंबर 2025