क्षेत्रीय
09-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएसएस)। कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष विश्वनाथओकटे ने मंगलवार को कांग्रेस के बीएलए की उपस्थिति को पांच बूथों पर औचक जाकर देखा। ओकटे ने गुरैया बूथ, मिशन चर्च स्कूल, बोरिया, अतरवाड़ा एवं भानादेही बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बूथों पर कांग्रेस के बीएलए मौजूद दिखे। ओकटे ने उनसे चर्चा की साथ ही आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन करते हुए एसआईआर का कार्य पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में बीएलए ही कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, इसीलिये अपनी जिम्मेदारी व महत्व को समझते हुए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने कांग्रेस के समस्त बीएलए को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अड़चन आने पर तत्काल उनसे सम्पर्क कर समस्याओं से अवगत कराएं। ताकि समस्या का समाधान अविलम्ब किया जा सके। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025