क्षेत्रीय
10-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतवर्ष के दसों दिशाओं में प्रवाहित दिव्य ज्योति कलश यात्रा गायत्री चेतना केंद्र से 11 तारीख तक शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करशुक्रवार 12 दिसंबर को प्रज्ञापीठ कंपू में पहुंचेगी यहां पर दिव्य कलश यात्रा 12 से 22 दिसंबर तक पांच शहरी क्षेत्रों में एवम पांच ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी कलश यात्रा परस्पर प्रेम सहयोग और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए आचार्य राम शर्मा के विचार क्रांति संदेश को बताने का कार्य करेगी यहजानकारी प्रज्ञा पीठ के प्रमुख ट्रस्टी शिव वीर सिंह चौहान ने दी। चौहान ने बताया कि 12 से 22 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पांच कुण्डीय यज्ञ एवं शाम को दीप यज्ञ के माध्यम से मातृशक्ति एवं अखंड दीप जन्म शताब्दी के महत्व पर लोगों के बीच चर्चा कर उन्हें शान्तिकुंज द्वारा गायत्री परिवार के कार्यों को समझाया जाएगा।