ग्वालियर ( ईएमएस ) | राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि का 11वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को होगा। सत्र 2024-25 में पास आउट हुए बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, एमएससी व पीएचडी के 543 स्टूडेंट्स को समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें पीएचडी के 30, पीजी के 256 व बीएससी एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर के 33 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं बीएससी, एमएससी व पीएचडी में चार छात्राओं ने टॉप किया है, जिन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा। टॉपर्स छात्राओं में बीएससी एग्रीकल्चर की रंजना सिंह, बीएससी हॉर्टीकल्चर की आरती, एमएससी जेनरिक प्लांट ब्रीडिंग की छात्रा श्रुति भारद्वाज और पीएचडी में नेहा तोमर को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं दो स्टूडेंट्स को सरताज अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में इस बार राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल नहीं होंगे, जबकि समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना होंगे। समारोह के सारस्वत अतिथि कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार होंगे। कुलगुरु प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला दीक्षा उपदेश देंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन गुरुवार को दोपहर 1 बजे से दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में किया जाएगा।