क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएसएस)। कांग्रेस सेवादल ने लम्बे समय से एक ही स्थान पर निवास कर रहे परिवारों को नियमानुसार व मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए आवासीय पट्टा दिये जाने की मांग की है। कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने नगर पालिक निगम क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर लम्बे अरसे से निवासरत परिवारों को आवासीय पट्टा दिये जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में पीडि़त एवं शोषित वर्गों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस दिशा में अविलम्ब ठोस व कारगर कदम उठाते हुए आवासविहीन परिवारों को तत्काल पट्टा उपलब्ध कराए जाएं। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025