छिंदवाड़ा (ईएसएस)। जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी में कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए आगामी 13 दिसंबर को परीक्षा होगी। जिले के सभी 9 विकासखंडों के कुल 41 परीक्षा केन्द्रों पर ये परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 11 हजार 38 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकल रहित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये 14 अधिकारियों को 9 विकासखंडों के 41 परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा सतत निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। विकासखंड तामिया में 5, हर्रई में 5, विकासखंड अमरवाड़ा में 4, चौरई में 4,जुन्नारदेव में 5 परासिया में 6,मोहखेड़ में 5 छिन्दवाड़ा में 3 बिछुआ में 4 परीक्षा केन्द्रों में तहसीलदारऔर नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियेां की नियुक्तियां की गई है। सभी अधिकारी 13 दिसंबर शनिवार को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और दिशा-निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025