क्षेत्रीय
09-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएसएस)। कांग्रेस जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा कि विद्युत वितरण कम्पनी पर्याप्त व अबाध्य रूप से बिजली आपूर्ति में पूरी तरह विफल हो चुकी है। किसानों को 10 घण्टे बिजली देने की बात भी पूरी तरह झूठ है, महज 7 से 8 घंटे ही विद्युत प्रदाय किया जा रहा। इसमें भी लो वोल्टेज और बार-बार बिजली ट्रिपिंग किसानों के लिए बड़ा सिर दर्द बन चुकी है। खेतों में समय से सिंचाई नहीं हो रही। विद्युत मोटरें सहित अन्य उपकरण खराब हो रहे। आदिवासी अंचलों में अस्थाई कनेक्शन के नाम पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी किसानों से लूट कर रहे। सरकार की कृषक मित्र योजना के लाभ से किसान वंचित है, क्योंकि यह कागजों में दफन हो गई। वितरण कम्पनी के द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन लेनदेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीसी कनेक्शन की राशि भी ऑनलाइन ली जाए ताकि किसानों से हो रही लूट पर विराम लग सके। किसी प्रकार की नगद राशि स्वीकार नहीं की जाती है। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025