फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर कुल 17 मासूम बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। अभियान के दौरान टीम ने पहले की गई रेकी, सुरागरसी और पुख्ता जानकारी के आधार पर थाना बसई मोहम्मदपुर और थाना रसूलपुर क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान कई दुकानों व छोटे कारखानों में काम कर रहे नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। कार्रवाई के दौरान बच्चों की सुरक्षा और किसी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती गई। रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दुकानदारों और कारखाना मालिकों को श्रम कानून के तहत नोटिस जारी करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। ईएमएस