क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएसएस)। जिले में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत किया जाएगा। इसका पूरा जिले में प्रचार प्रसार करने वाहन मंगलवार को रवाना हुआ। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाडा सुशांत हुद्दार ने नेशनल लोक अदालत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीशगण प्रेमपालसिंह ठाकुर, तृप्ति पाण्डेय, संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपेन्द्र सिंह यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाडा राकेश सिंह व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा राजकुमार मिश्रा उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025