क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) पेड़ बचाओ, पानी बचाओ, जीवन बचाओ का उद्देश्य लेकर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों की हरियर धरती टीम अपने सेवा कार्यों में एक कड़ी और जोड़ दी है। सेवा का यह कार्य इस बार टीम के सदस्यों नेजिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कटघोरा ब्लॉक के ग्राम गुडरमुड़ा में किया। हरियर धरती रेल पर्यावरण संरक्षण समिति कोरबा के नाम से करने वाले टीम के सदस्यों ने आपसी सहयोग से ठंड को देखते हुए वनांचल के लोगों की जरूरतें पूरा करने आगे आए थे। टीम ने बड़ी संख्या में कंबल, साड़ी, स्वेटर, बच्चों के कपड़े आदि इक​ट्‌ठा किया था, जिसे लेकर टीम ग्राम गुडरमुड़ा में पहुंची थी। हरियर मित्रों ने इकट्‌ठा किए गए साफ-सुथरे छोटे-बड़े हर आयु वर्ग के लिए कपड़ों को उन तक पहुंचाकर एक छोटा सा प्रयास किया है। मानव सेवा के लिए इस महादान में हर साल हरियर मित्र तन, मन धन से सहयोग करते हैं। यही वजह है कि टीम अक्सर जरूरतमंदों के बीच सहयोग करने पहुंचती है। उक्त सेवा कार्य में आनंद गुप्ता, गुलाब ध्रुर्वे, संजीत गोंड़, गणेश स्वर्णकार, धनेश्वर साहू, सुधीर कुमार, धर्मवीर कुमरा, नीरज कुमार, अजय साहू, नंदलाल यादव, संतोष कुमार, अमरेश सिन्हा, वी.के. राम, बी.एन. रजक, भूपेश कुमार एवं आर.के. दुबे आदि का सराहनीय सहयोग रहा।