* चरित्र संदेह को लेकर पति की मारपीट से थी परेशान भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र की गुनगा पुलिस ने ग्राम पिपलिया कदीम में 55 साल के बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की गई हत्या का खुलासा कर दिया है। आए दिन के झगड़ों और चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी ने ही सोते समय पति की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक बीती 3 दिसंबर को सूचना मिली कि ग्राम पिपलिया कदीम निवासी बापूलाल लोधी (55) अपने घर के दालान में लहूलुहान हालत में मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही एफएसएल टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बापूलाल के गले पर किसी तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने सरजन सिंह लोधी (45) निवासी ग्राम बेरखेड़ी थाना गुनगा की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों व गांव के अन्य संदेहियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बापूलाल लोधी शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी आधार बाई (48) आए दिन पति से झगड़ा करती थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले बापूलाल का पत्नी से झगड़ा हुआ था। उस समय आधार बाई ने पति को चूल्हा फूंकने की लोहे की फुकनी से पीटा था। पूछताछ और घटना के समय आधार बाई की घर में मौजूदगी से पुलिस का शक उस पर गहरा गया। संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई जिसमे महिला ने अपने पति की हत्या करने का खुलासा कर लिया। आरोपी महिला आधार बाई ने पुलिस को बताया कि पति बापूलाल उसके चरित्र पर संदेह करता था। और इसी बात को लेकर शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर बीती तीन दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उसने गहरी नींद में सो रहे पति बापूलाल की गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी, रोशनी के लिए टार्च सहित घटना के समय पहने हुए उसके कपड़े जब्त किये हैं। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 10 दिसंबर