क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


* आबादी क्षेत्र के नजदीक खनन कार्य से रहवासियों की दिनचर्या हो रही प्रभावित * विस्थापन से मिलेगी राहत कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम एसईसीएल दीपका कोयला खदान के मलगांव फेस पर ब्लास्टिंग से हरदीबाजार में धूल का गुबार छा रहा है। जानकारी के अनुसार रोज दोपहर में खनन कार्य के लिए ब्लास्टिंग के बाद प्रदूषित और बारूद की दुर्गंध मिश्रित हवा के बीच सांस लेने ग्रामीण मजबूर हैं, जो उन्हें बीमार बना रही है। इसी कड़ी में दोपहर लगभग 2 बजे हुई ब्लास्टिंग पश्चात धूल का गुबार उठने पर कुछ समय के लिए सूरज की धूप की विजिबिलिटी भी कमजोर पड़ गई। कड़ाके की ठंड बढ़ने के बाद हरदीबाजार की आबोहवा में फैल रही धूल का गुबार साफ नजर आने लगा है। ग्रामीणों के घरों की छतों में भी धूल की परत जम गई है। खदान प्रभावितों ने कहा कि हरदीबाजार के वातावरण में उड़ती धूल का गुबार और हरदीबाजार के कई घरों में आ रही दरार से यह स्पष्ट है कि एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन का पूरा फोकस कोयला उत्पादन पर है। हैवी ब्लास्टिंग से प्रभावितों को हो रही समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उड़ती धूल व कोल डस्ट से घुली हरदीबाजार की हवा में सांस लेने पर दम घुटने लगा है, लेकिन खदान प्रभावितों की सेहत की प्रबंधन को चिंता नहीं है। ग्रामीणों के लिए हेल्थ कैंप भी नहीं लगाया जा रहा है।