क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) | जिला सहित प्रदेशभर में प्रमुख आस्था केंद्र बजरंगगढ़ स्थित प्राचीन माँ बीस भुजा देवी मंदिर परिसर में एक शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में तीव्र आक्रोश फैल गया है। मंदिर के हनुमान जी परिसर के ठीक सामने आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकत करते हुए एक दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलेभर के लोगों में भारी गुस्सा भडक़ उठा। हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों ने इस घिनौनी हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। पुलिस ने तत्परता से की गिरफ्तारी जनभावनाओं और घटना की गंभीरता को देखते हुए, बजरंगगढ़ पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी। बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि वीडियो प्राप्त होते ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी दंपति गुना के सिंगवासा क्षेत्र से एक टैक्सी द्वारा बीस भुजा देवी मंदिर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी टैक्सी से वापस लौट गए थे। पुलिस ने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टैक्सी का नंबर पता किया। टैक्सी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने पुष्टि की कि गिरफ्तार किए गए अज्ञात पुरुष और महिला ने मंदिर की पवित्रता भंग करते हुए आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाया था। धार्मिक भावनाओं को आघात धार्मिक स्थलों पर इस तरह की ओछी और निंदनीय हरकत ने न केवल मंदिर परिसर को अपवित्र किया है, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं को भी गहरा आघात पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने का दुस्साहस न कर सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में सवर्ण आर्मी सहित अन्य संगठनों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा था।- सीताराम नाटानी