क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। अमलेश्वर स्थित तीसरी बटालियन के जवान नवदीप पांडे ने अपनी वरिष्ठ अधिकारी कमांडेंट मेघा टेम्भूरकर पर ट्रांसफर–पोस्टिंग के नाम पर 60 हजार रुपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। जवान ने इस मामले में वीडियो जारी कर बताया कि पैसे देने से इनकार करने पर उन्हें बीते छह महीनों में चार बार अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफर किया गया। नवदीप ने कहा कि उन्होंने कई बार विभाग को आवेदन दिए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और आवेदन की पावती लेने से भी इनकार किया गया। उन्होंने मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया और बताया कि उन्हें महासमुंद, जशपुर और बस्तर जैसे दूरस्थ इलाकों में पोस्टिंग दी गई, जबकि उनकी पत्नी की देखभाल की जिम्मेदारी उनके ऊपर है। वहीं, कमांडेंट मेघा टेम्भूरकर ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि नवदीप एक डिफॉल्टर जवान हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। उनके अनुसार जवान पोस्टिंग से बचने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं। पुलिस कल्याण संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने कहा कि जब एक जवान अपने वरिष्ठ अधिकारी पर रिश्वत का आरोप लगाता है, तो मामला बेहद गंभीर हो जाता है और इससे विभाग की साख पर सवाल उठते हैं। नवदीप पांडे ने इस प्रकरण को हाईकोर्ट में ले जाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025