क्षेत्रीय
10-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में होटल कारोबारी दीपक टंडन ने महिला DSP कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। टंडन का दावा है कि DSP ने उन्हें लव ट्रैप में फंसाकर शादी का झांसा दिया और करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ियां और कीमती गहने हासिल किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को निराधार और साजिश बताते हुए खारिज किया है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है और मामला कोर्ट में पहुंच गया है। टंडन ने बताया कि जब कल्पना महासमुंद में पदस्थ थीं, तब उन्होंने और उनके कुछ साथी टंडन के होटल पहुंचे। इस दौरान कल्पना और टंडन की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों क्लोज फ्रेंड बन गए। बाद में कल्पना के छोटे भाई बिट्टू के लिए टंडन ने 2023 में रायपुर में एटमॉस्फेरिया रेस्टोरेंट की डील में निवेश करने का सुझाव दिया। टंडन के अनुसार, डील के लिए उनके द्वारा 42 लाख रुपए दिए गए, लेकिन बाद में डील पूरी नहीं हुई और चेक बाउंस का मामला उनके परिवार के खिलाफ दर्ज कर दिया गया। टंडन का आरोप है कि कल्पना व उनके परिवार ने मिलकर उनके साथ ठगी की है। मामले की जांच अभी कोर्ट में चल रही है और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 दिसम्बर 2025