-सपा सांसद का आरोप-उड़ानें रद्द और देरी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के कारण हुई नई दिल्ली,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद राम गोपाल यादव ने बुधवार को दावा किया कि इंडिगो की उड़ानें रद्द और देरी होने से हुई परेशानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक आदेश के कारण हुई। यादव डीजीसीए द्वारा जारी नए उड़ान ड्यूटी समय सीमा नियमों का हवाला दे रहे थे। सांसद रामगोपाल ने कहा कि लोगों को यह सोचने की जरूरत है कि यह सब क्यों हुआ। यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक आदेश के बाद हुआ। एयरलाइन के उड़ान कार्यक्रम में 10 फीसदी की कटौती की गई है। अब यह 10 फीसदी किसे मिलेगा? टाटा को मिलेगा। टाटा अडानी को ले जा रहा है। यह बात सभी जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीए ने मंगलवार को इंडिगो को सभी क्षेत्रों में अपनी उड़ान संचालन में 5 फीसदी की कटौती करने का निर्देश दिया था, क्योंकि एयरलाइन अपने शीतकालीन कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक संचालित करने में विफल रही है और विमान रद्द होने का एक बड़ा मामला सामने आया। हालांकि, सरकार ने कटौती को दोगुना करके 10 फीसदी कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने मंगलवार को कहा था कि हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ या किसी तरह की परेशानी न होने के कारण उड़ानें तेजी से सामान्य हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन में सुरक्षा सर्वोपरि है। लोकसभा में नायडू ने कहा था कि इंडिगो ने कल 1,800 उड़ानें संचालित कीं, जबकि 5 दिसंबर को केवल 706 उड़ानें ही संचालित हुई थीं, जिससे स्थिति में सुधार की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि सरकार जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है और डीजीसीए ने इंडिगो के वरिष्ठ नेतृत्व को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विमान नियमों और अधिनियम के मुताबिक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिराज/ईएमएस 10दिसंबर25