जबलपुर, (ईएमएस)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 47 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक यहां रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एस्ट्रो टर्फ में किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में तीसरी बार हो रहा है। इससे पूर्व यह प्रतियोगिता जबलपुर में 1975 व 1994 में आयोजित हुई थी। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने जानकारी दी 47 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान एमपी पावर सहित छह पावर यूटिलिट टीमों के भाग लेने की संभावना है। अभी तक पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल), हरियाणा स्पोर्ट्स पावर ग्रुप, तेलंगाना ट्रांस्को, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरएसवीपीएनएल) व उत्तराखंड की टीमों के भाग लेने की संभावना है। पिछली बार आयोजित 46 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता में पंजाब विजेता व हरियाणा की टीम उपविजेता रही थी। एमपी पावर टीम तृतीय स्थान पर रही थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के सभी मैच रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में खेले जाने वाले मैचों की रैफरीशिप एमपी हॉकी व जबलपुर जिला हॉकी संघ के मान्यता प्राप्त रैफरी करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 दिसंबर को और फाइनल मैच 17 दिसंबर को होगा। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.11