राज्य
10-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस) । मध्य प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सागर जिले के मसवासी ग्रंट औद्योगिक क्षेत्र में विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत यहां पर उद्योग लगाने वालों को प्रति वर्ग मीटर एक रुपए सालाना के लीज रेंट पर औद्योगिक भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। औद्योगिक इकाइयों से एक मुस्त विकास शुल्क लेने के स्थान पर 20 किस्तों में विकास शुल्क लिया जाएगा। मेंटेनेंस शुल्क ₹8 प्रति वर्ग मीटर की दर से लिया जाएगा। स्टांप और पंजीयन शुल्क में छूट दी जाएगी। उत्पादन शुरू होने से 5 वर्ष तक विद्युत शुल्क में छूट प्राप्त होगी। सीमेंट उद्योग को छोड़कर यह सुविधा सभी उद्योगों के लिए दी गई है। एस जे/10 दिसंबर2025