राज्य
10-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। विद्यानगर मैदान में चल रहे जीसीएफ प्रीमियर लीग इंटर सेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच टेक किंग बनाम धनुष इलेवन के बीच खेला गया टेक किंग के कप्तान रविकांत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया धनुष इलेवन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही स्टार बल्लेबाज साइ नाथ 14 रन 9 बॉल राकेश मीणा 23 रन 10 बॉल के सिवा कोई विशेष नहीं कर पाए लेकिन स्कोर बोर्ड को निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 98 रन तक पहुंचा दिया स्टार बल्लेबाजों से भरी टेक किंग के टीम में अकेले दिनेश धमरिया ही संघर्ष करते हुए दिखे उन्होंने 20 बॉल पर 32 रन बनाए बाकी सभी बल्लेबाज तू चल मैं आई के तर्ज पर पवेलियन के तरफ चल पड़े और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सके मीडिया प्रभारी उत्तम विश्वास ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मजदूर संघ हथोड़ा के वरिष्ठ सदस्य शिवधारी एवं स्पोर्ट्स कैशियर दीप विश्वकर्मा द्वारा राकेश मीणा को अपने दोहरे प्रदर्शन के वजह से दिया गया मैच का संचालन अनिल उड्डे दिनेश खन्ना टीटू बराड़ गोपी सूरज श्याम ऋषि यादव सुल्तान सुब्रत सारंगी इत्यादि के साथ कार्य समिति के सभी सदस्य मौजूद थे| सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.24