जबलपुर, (ईएमएस)। कोतवाली थाना अतंर्गत राधा कृष्ण गोपाल सदन हनुमान मंदिर के पास और गोपाल बाग तलैया में चाकू रखे घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो चाकू जब्त की है| कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान राधा कृष्ण गोपाल सदन हनुमान मंदिर के पास चाकू लेकर घूम रहे अग्रवाल बारातघर के सामने चेरीताल निवासी 22 वर्षीय नमन दीक्षित को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तलवारनुमा चाकू जब्त किया हैं। इसी प्रकार गोपाल बाग तलैया के पास गुजराती कालोनी चेरीताल निवासी 19 वर्षीय उत्कर्ष पटेरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से मछलीनुमा चाकू जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.57