दिन दहाड़े लाखों के जेवर सहित नगदी चोरी जबलपुर, (ईएमएस)। संजीवनीनगर और रांझी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े दो सूने मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर एवं 60 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए| संजीवनीनगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर कालोनी निवासी 49 वर्षीय अधिवक्ता श्रीमति अक्षय सक्सेना गत सुबह लगभग 11.30 बजे घर में ताला बंद करके अपने पिता डॉक्टर अर्जुन सक्सेना के घर महादेव परिसर के सामने धनवंतरीनगर गई थी| शाम लगभग 7 बजे वह अपने घर पहुंची और गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखा मेन गेट का सेंट्रल लॉक ताला टूटा था| तीनों आलमारी के लॉक टूटे थे आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, हार, 3 रिंग जिसमें एक रिंग में पुखराज लगा हुआ था चांदी की करधन जिसमें सोने का पालिश है तथा नगदी रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इसी प्रकार रांझी में स्टॉफ कालोनी निवासी 50 वर्षीय इंजीनियरिंग कालेज मे निर्देशक के पद पर पदस्थ धीरेंद्र कुमार चौकीकर की पत्नी मानेगांव स्कूल में शिक्षिका है| गत सुबह 8.30 बजे उसकी बेटियां स्कूल चली गई थी और दोनों पति पत्नी अपनी अपनी ड्यूटी पर चले गए थे| दोपहर में जब वह घर आया ओर ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि पीछे के दरवाजा टूटा था| अलमारी में रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 चेन, 2 अंगूठी, 1 जोडी टाप्स, 2 जोडी बाली, चांदी की अंगूठी मोती लगा, 3 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी पायल, तथा 2 कैमरे एवं नगदी 60 हजार, रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.58