राज्य
10-Dec-2025


शहपुरा और बरेला में हादसे जबलपुर, (ईएमएस)। शहपुरा और बरेला में सड़क दुर्घटना की दो मामलें प्रकाश में आए हैं| शहपुरा में एक हाईवा ने एक बुलेरो में सामने से टक्कर मार दी, जिससे बुलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो युवक घायल हो गए| वहीं बरेला में टोल नाके के आगे रोड पर एक लोडिंग वाहन ने दो भाईयों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| शहपुरा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहजपुर निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार जैन गत रात अपनी बुलेरो क्रमांक एमपी 20 सीई 9833 से शेख अमित एवं राकेश जैन के साथ करकबेल के पास मटर की गाडी फेल हो जाने के कारण लेबर लेकर जा रहे थे, रात्रि 11 बजे टेढ चौकी के पहले शहपुरा के पास पहुंचे तभी गोटेगॉव की ओर से आ रहा हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8155 के चालक ने तेज गति से चलाते हुये उसकी बुलेरो में सामने से टक्कर मारते हुए एक खेत में हाईवा घुस गया, टक्कर से बुलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी, राजेश कुमार जैन एवं राकेश जैन को हाथ, चेहरे में चोटे आ गयी। इसी तरह बरेला में गंगा सागर गढ़ा निवासी 33 वर्षीय हरीश परस्ते अपने चचेरे भाई श्याम सिंह के साथ गत दिवस रिश्तेदारी मे बरेला से जन्म दिन कार्यक्रम से लौट रहा था, टोल नाके के आगे रोड पर काम चलने की वजह से डायवर्सन होने के कारण अपनी मोटर सायकिल खड़ी कर रूका तभी लोडिंग वाहन एमपी 20 जीबी 5378 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए रोड किनारे खड़े उसके बड़े भाई श्याम सिंह को टक्कर मारते हुये उसके पैर पर चका चढाते हुये भाग गया। जिससे दोनों के हाथ पैर कमर में चोटे आ गयी| श्याम सिंह को अधिक चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक व लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281(1), 125 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.59