राज्य
10-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। पाटन थाना अतंर्गत ग्राम खमदेही में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खमदेही निवासी 55 वर्षीय रामकिशन पचैरी ने गत दोपहर लगभग 2.30 बजे अपने घर के अंदर वालें कमरे की छत में लगे हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| उसके साले पुष्पराज भुर्रक ने हंसिया से फंदा काटकर शव नीचे उतारा| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 10 दिसंबर 2025/ 04.59