10-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) शहर में लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक के मामलों में आज फिर एक युवक की मौत हो गई, युवक मोबाइल शाप पर काम करता था। वह दुकान में कुर्सी पर बैठे हुए काम कर रहा था कि अचानक गिर गया उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। ज्ञात हो कि शहर में एक सप्ताह के दौरान इस तरह अचानक अटैक के मौत का यह चौथा मामला है। इसके पहले हीरा नगर थाना क्षेत्र में ही चौकसे धर्मशाला के पास शादी में शामिल होने गए 35 साल के जितेंद्र पिता संतोष रघुवंशी की डीजे की गाड़ी में बैठे-बैठे मौत हो चुकी है। वहीं परदेशीपुरा इलाके में घर से दोपहिया वाहन का पंक्चर बनवाने जा रहे 27 साल के विनीत वह चलते चलते गिरा और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा हीरानगर थाना क्षेत्र के आनंद मिलन गार्डन में अंकित तिवारी की पार्किंग में अपनी कार में बैठे बैठे ही मौत हो गई थी। अब ऐसे ही साइलेंट अटैक से मौत के इस मामले में शिवनारायण मालवीय उम्र इकतीस साल निवासी मूसाखेड़ी जो कि तीन ईमली के पास अजय इंटरप्राइजेस नाम की मोबाइल दुकान में काम करता था की मौत हो गई। वह दुकान में कुर्सी पर बैठे हुए कस्टमर का मोबाइल फाइनेंस कर रहा था। तभी कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। मूलतः कन्नोद के पास महुरिया ग्राम के रहने वाले शिवनारायण के भाई रामगोपाल के अनुसार सुबह तक शिवनारायण एकदम ठीक था। घर से दुकान के लिए भी अच्छे से निकला‌ था । इसके बाद दोपहर में दुकान के कर्मचारी का फोन आया, उसने बताया कि भाई चक्कर खाकर गिर गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवा दिया है रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। प्रारंभिक तौर पर साइलेंट अटैक की बात ही कही जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 10 दिसंबर 2025