10-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। ढाना हवाई पट्टी पर विमान क्रैश हुआ है हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया और पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है सागर के ढाना में स्थित हाईवे पट्टी पर चाइम्स एविएशन एकेडमी का ट्रेनर एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरकर क्रैश हो गया हालांकि इस हादसे में ट्रेनी पायलट सकुशल है हालांकि यह हादसा तभी हुआ जब घायल जवान को ले जाने वाली एयर एंबुलेंस भी हवाई पट्टी पर थी सागर की ढाना हवाई पट्टी पर चाइम्स एविएशन पायलट प्रशिक्षण अकादमी संचालित करती है इसअकादमी का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है इस एयरक्राफ्ट को प्रशिक्षु पायलट उड़ा रहा था और लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होने के बाद एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से आ टकराई यह हादसा रनवे पर हुआ इसे देखकर हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारी तुरंत दौड़े पायलट को बाहर निकाला और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां पायलट की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है यह हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे चाइम्स एविएशन एकेडमी के कर्मचारियों के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी हवाई पट्टी पर मौजूद थे। निखिल सोधिया/ईएमएस/10/12/2025