:: रिकॉर्ड 1600 स्टार्टअप्स से हुआ चुनाव; डिफेंस, स्पेस और महिला फाउंडर्स पर विशेष फोकस :: मुंबई/इन्दौर (ईएमएस)। भारत के इनोवेशन इंजन को गति देने और मेक इन इंडिया के विज़न को मजबूत करने के लिए एचडीएफसी बैंक ग्रुप ने अपनी प्रमुख पहल एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स – 2025 का चौथा संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया है। इस वर्ष छह प्रमुख टेक्नोलॉजी सेक्टरों के 10 सबसे बेहतरीन इनोवेटर्स को विजेता घोषित किया गया, जिसके लिए रिकॉर्ड 1,600 से अधिक स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कैपिटल और एचडीएफसी एएमसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शुरुआती स्टेज के इनोवेटर्स को पहचान देना और उन्हें ग्रुप की कंपनियों के साथ प्रोडक्ट्स के संयुक्त विकास का अवसर प्रदान करना है। एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड आशीष पार्थसारथी ने विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म इन स्टार्टअप्स को भारत की अगली पीढ़ी की कॉर्पोरेशन बनने में सपोर्ट करता है। इस संस्करण में डिफेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे सामरिक महत्व के नए सेक्टर्स पर विशेष ध्यान दिया गया। एचडीएफसी एएमसी के एमडी नवनीत मुनोत ने इनोवेशन को देश की वेल्थ क्रिएशन यात्रा में महत्वपूर्ण बताया। :: विजेता और विशेष सम्मान :: इस वर्ष के विजेताओं में शामिल हैं: न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज, एनलाइट रिसर्च, पैडकेयर लैब्स, ऑर्बिटऐड एयरोस्पेस, वांकेल एनर्जी सिस्टम्स, माइंडवीव ट्रांसफॉर्मर्स, द्वारा ई-रजिस्ट्री, नवाना टेक, हेक्टा प्रॉपटेक और टेक यूनीऐप्। महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करते हुए, इमर्जिंग वुमन फाउंडर कैटेगरी में प्रमात्रा स्पेस टेक्नोलॉजी की रिचा हुकुमचंद और एक्वाएयरक्स ऑटोनॉमस सिस्टम्स की गौतमी टी एस को विशेष पहचान मिली। इन सभी 12 विजेताओं को अगले बारह महीनों तक एचडीएफसी बैंक ग्रुप के सीनियर लीडर्स से गहन मेंटरशिप मिलेगी, ताकि उनके इनोवेटिव सॉल्यूशंस को बाजार तक पहुंचने में मदद मिल सके। इस पहल को डीपीआईआईटी, एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब और इन-स्पेस जैसी सरकारी नोडल एजेंसियों का भी मजबूत समर्थन प्राप्त है। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025