नई दिल्ली,(ईएमएस)! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार शाम अपने दिल्ली स्थित आवास पर एनडीए के सभी सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गठबंधन की यह पहली बड़ी मुलाकात मानी जा रही है। यह डिनर मूल रूप से पिछले संसद सत्र में होना था, लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के कारण इसे टाल दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, इस डिनर मीटिंग में एनडीए के अधिकतर सांसदों की मौजूदगी तय मानी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के समन्वय की जिम्मेदारी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है। सूत्र बताते हैं कि डिनर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने के लिए 54 टेबल लगाए गए हैं। हर टेबल पर भाजपा व गठबंधन सहयोगी दलों के आठ सांसद बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ओडिशा–पश्चिम बंगाल के सांसदों के लिए तैयारी संभाल रहे हैं, जबकि किरेन रिजिजू को उत्तर–पूर्व के सांसदों से संपर्क का दायित्व दिया गया है। प्रत्येक टेबल पर एक केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेगा और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी हर टेबल पर जाकर सांसदों से बातचीत करेंगे। सरकार के ‘रोडमैप’ और आगे की रणनीति पर चर्चा सप्ताह की शुरुआत में हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सरकार के व्यापक रोडमैप और लोक-कल्याण केंद्रित प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि डिनर मीटिंग में प्रधानमंत्री आगे की कार्ययोजना और विधायी प्राथमिकताओं पर भी दिशा-निर्देश साझा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह रात्रि भोज सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि एनडीए घटकों के बीच खुली, रचनात्मक और राजनीतिक बातचीत का मंच साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी सभी सांसदों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे, जिससे चल रहे संसद सत्र की प्राथमिकताओं का आकलन, आगामी विधायी एजेंडे पर सुझाव और गठबंधन की सामूहिक राजनीतिक दिशा तय करने में मदद मिलेगी। इस बातचीत में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की प्रारंभिक रणनीति पर चर्चा होने की भी संभावना है। हिदायत/ईएमएस 11दिसंबर25