-फैक्ट्री के विरोध के चलते तोड़ दी थी दीवार, पुलिस लाठीचार्ज में विधायक का सिर फूटा हनुमानगढ़,(ईएमएस)। हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में गुरुवार को तनाव बढ़ने की आशंका है। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। गुरुवार सुबह से ही किसानों का प्रदर्शन स्थल के पास के गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गया। आज भी जिले के टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद है। वहीं फैक्ट्री के आसपास रहने वाले करीब 30 परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस-किसानों में जमकर पत्थर चले। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने से गुस्साए किसानों ने 14 गाड़ियों में आग लगा दी। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया का लाठीचार्ज में सिर फूट गया। हिंसा में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, तनाव के चलते इस क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद कर दिए गए। बता दें चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड ड्यून इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राठीखेड़ा में 40 मेगावाट का अनाज आधारित एथेनॉल प्लांट लगा रही है। कंपनी का दावा है प्लांट केंद्र के एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल प्रोग्राम को सपोर्ट करेगा। सितंबर 2024 से जून 2025 तक करीब 10 माह शांतिपूर्ण विरोध चला। जुलाई 2025 में विरोध तेज हो गया। कंपनी ने बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू किया, जिससे किसानों का गुस्सा भड़क गया। 19 नवंबर 2025 पुलिस सुरक्षा में फैक्ट्री निर्माण फिर शुरू हुआ। किसान नेता महंगा सिंह समेत 12 से ज्यादा किसान नेता को गिरफ्तार कर लिगया गया। 20-21 नवंबर 67 लोगों ने गिरफ्तारी दी। वहीं बुधवार 10 दिसंबर दोपहर किसानों ने टिब्बी एसडीएम ऑफिस के सामने सभा की। शाम करीब 4 बजे सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर फैक्ट्री साइट पर पहुंच गए। दीवार तोड़ दी और पुलिस से झड़प शुरू हो गई। सिराज/ईएमएस 11दिसंबर25