अंतर्राष्ट्रीय
10-Dec-2025


फेज (ईएमएस)। उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को के ऐतिहासिक और घनी आबादी वाले शहर फेज में बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दो पास-पास स्थित चार मंजिला रिहायशी इमारतें अचानक ढह गईं, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में अब भी लोगों के फंसे होने की आशंका है और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अल-मुस्तकबल इलाके की ये इमारतें लंबे समय से उपेक्षा का शिकार थीं। आठ परिवारों का बसेरा रहने वाली इन बिल्डिंगों में काफी समय से दरारें और स्ट्रक्चरल खराबियां देखी जा रही थीं, लेकिन इन्हें ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, सुरक्षाकर्मियों और सिविल प्रोटेक्शन टीमों ने आधी रात को ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुबोध/ १०-११-२०२५