मनोरंजन
11-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाली फिल्म ‘फुकरे’ और उसके सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ अभिनेता पुलकित सम्राट के करियर के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। आज ‘फुकरे रिटर्न्स’ के रिलीज़ होने के 8 साल पूरे होने पर पुलकित ने फिल्म के सेट से पुरानी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनकी ज़िंदगी में कितना अहम स्थान रखती है। फिल्म में पुलकित ने हनी का किरदार निभाया एक समझदार, जुगाड़ू, दिल से नेक लड़का, जिसकी दोस्ती और ऊर्जा ने दर्शकों से अनोखा रिश्ता बनाया। उनकी स्ट्रीट-स्मार्ट स्टाइल और रियलिस्टिक ह्यूमर ने उन्हें दर्शकों से इस कदर जोड़ दिया कि वे आज भी इस किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। पुलकित का कहना है कि हनी सिर्फ एक किरदार नहीं था, बल्कि ऐसा अनुभव था जिसने उनके करियर को नई दिशा दी और उन्हें कॉमिक सिनेमा का अहम चेहरा बना दिया। ‘फुकरे’ गैंग यानी पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फज़ल, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की ट्यूनिंग और कॉमिक टाइमिंग ने इन फिल्मों को बेहद सफल बनाया। यही वजह है कि इस पूरी टीम को आज भी बॉलीवुड के सबसे पसंद किए जाने वाले कॉमिक ग्रुप्स में गिना जाता है। सेट पर बिताए गए पल, अनगिनत मस्ती, दोस्ती और हंसी पुलकित के लिए जीवनभर की याद बन चुके हैं। फिलहाल पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर साथ नज़र आने वाली है, लेकिन इस बार हनी और चूचा के रूप में नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म ‘राहु केतु’ में धमाकेदार किरदार निभाते हुए। फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है, जिसने रिलीज़ से पहले भारी उत्सुकता पैदा कर दी है। दर्शक इस जोड़ी से वही ऊर्जा, मस्ती और दिल जीतनेवाली कमाल की केमिस्ट्री की उम्मीद लगाए बैठे हैं जिसने ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ को यादगार बनाया था। ‘राहु केतु’ की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज़ शुरू हो गया था, और प्रशंसक मानते हैं कि यह फिल्म हंसी और एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाएगी। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025