राज्य
11-Dec-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। ग्वालियर में चरित्र शंका के चलते एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति ने अपने ही घर में पत्नी की कपड़ा धोने वाली मोंगरी से हमला कर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना बुधवार देर रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में हुई। घटना के तुरंत बाद आरोपी पति फरार हो गया, जबकि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज़ कर दी है। मृतका की पहचान 45 वर्षीय रेनू मौर्य के रूप में हुई है। उसकी शादी 25 साल पहले धर्मेंद्र मौर्य से हुई थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रेनू एक निजी स्कूल में नौकरी करती थी और रोज सुबह से शाम तक बच्चों को स्कूल लाने–ले जाने का काम करती थी। इसी के चलते पति धर्मेंद्र को उसके चरित्र पर शक होने लगा। आए दिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। बुधवार रात भी इसी बात पर झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गया। गुस्से में धर्मेंद्र ने पास में रखी मोंगरी से पत्नी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रेनू बिस्तर पर गिर पड़ी। जब आरोपी ने उसे निढाल देखा तो शव पर कंबल डालकर घर से फरार हो गया। घटना के समय दंपती की 12 वर्षीय बेटी मानसी पहली मंजिल पर दादी के साथ थी। शोर सुनकर जब वह नीचे आई, तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ मां के पास खड़ा देखा। उसे देखते ही धर्मेंद्र भाग निकला। रेनू के बड़े बेटे तरुण ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और हत्या में इस्तेमाल मोंगरी को जब्त कर लिया। मृतका के भाई राजेश जाटव ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था और बहन पर शक के चलते आए दिन मारपीट की घटनाएं दोहराई जाती थीं। परिवार ने रोते-बिलखते बताया कि कई बार समझाने के बाद भी धर्मेंद्र का व्यवहार नहीं बदला। इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि मामला चरित्र शंका से जुड़ा हुआ है। मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं।