क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


गुना(ईएमएस) उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में प्रधानमंत्री उत्कृष्ट शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्वालियर चंबल संभाग की संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आरंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। प्रज्ज्वलित मशाल कलेक्टर श्री कन्‍याल को सौंप कर प्रतियोगिताओं का औपचारिक आरंभ हुआ। स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. बीके तिवारी ने सभी मचासीन अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए इसे गुना का गौरवशाली आयोजन बताया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए खेलों के महत्व और गुना में इस आयोजन को उपलब्धि बताते हुए कहा कि संभाग के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागियों को अपना श्रेष्ठतम देने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष मंगल ने खेलों के महत्व और शारीरिक बल और कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला। क्रीड़ा अधिकारी संचिता राठौर ने प्रतियोगिता में आयोजित खेल विधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग की 22 विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, डबरा, गुना सहित विभिन्न जिलों की टीम गुना आ चुकी हैं जिनकी संपूर्ण व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा की जा रही है। आज संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में 100 मीटर महिला एवं पुरुष दौड़, महिला एवं पुरुष शॉट पुट, 1500 मी. महिला एवं पुरुष दौड, लंबी कूद महिला एवं पुरुष, 200 मी. महिला एवं पुरुष दौड, प्रथम सत्र में आयोजित की गई। द्वितीय सत्र में चक्का थ्रो महिला एवं पुरुष, 400 मी. बाधा दौड़ महिला एवं पुरुष, 400 मी महिला एवं पुरुष दौड, 1000 मी. महिला एवं पुरुष दौड, भाला फेंक महिला एवं पुरुष, हैमर थ्रो,महिला एवं पुरुष एवं ऊंची कूद महिला एवं पुरुष का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त जिलों के लगभग 400 पुरुष एवं 200 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वी पी श्रीवास्तव, डॉ. विनीता जैन, डॉ. एम के गोयल, क्रीड़ाधिकारी राजीव सक्सेना, हरवीर सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. मनोज भदोरिया शैलेंद्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी पीजी कॉलेज गुना डॉ आनंदी यादव, क्रीड़ा अधिकारी मुंगावली मनोज शुक्ला, कीड़ा अधिकारी पीजी महाविद्यालय गुना डॉ. आशीष दुबे क्रीड़ा अधिकारी राघौगढ़ चंद्रशेखर जाटव, क्रीड़ा अधिकारी अशोकनगर डॉ. माया परस्ते प्राचार्य राघौगढ़ एवं बाहर से आए सभी कोच मैनेजर एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में आभार डॉ. सोनेश पूनिया ने व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन रनीश जैन ने किया।( ईएमएस गुना)