नई दिल्ली,(ईएमएस)! संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री को जयराम रमेश ने रोक कर उन्हें पुस्तक देनी चाहिए, तो वे मुस्कुरा दिए और बोले- मुझे तो गुजराती आती ही नहीं है। राजनाथ सिंह ने उनसे कहा, अंग्रेजी में दीजिए...। दरअसल सुबह लोकसभा पहुंचते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से सामना हो गया। जयराम ने उन्हें ‘सरदार पटेल की इनसाइड स्टोरी: मणिबेन पटेल की डायरी’ नामक पुस्तक देते हुए कहा— ये गुजराती में है, इसे पढ़िएगा। यह सुन राजनाथ सिंह मुस्कुराकर बोले— अंग्रेजी में दीजिए, मुझे गुजराती नहीं आती। यह कहते हुए राजनाथ सिंह आगे बढ़ गए। बहरहाल शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार को भी एसआईआर और वोट चोरी जैसे मामलों पर दोनों सदनों में हंगामें के आसार बन सकते हैं। दरअसल इस मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच कल बुधवार को टकराव हुआ था, जिसका असर आज भी दिखाई दे सकता है। राहुल गांधी–अमित शाह में सीधी भिड़ंत यहां बताते चलें कि बुधवार को चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खुली बहस की चुनौती दे दी थी। इससे पहले शाह ने कहा था कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी भागती नहीं है। लोकसभा में दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान सदन में कई दफा हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई थी। लगातार नारेबाजी और शोरगुल के बीच स्थिति इतनी बिगड़ी कि कांग्रेस ने आखिरकार सदन से वॉकआउट तक कर दिया था। हंगामे के कारण चर्चा बार-बार बाधित होती रही। हिदायत/ईएमएस 11दिसंबर25