क्षेत्रीय
11-Dec-2025


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर बेपरवाह युवाओं द्वारा खुलेआम स्टंटबाजी और रील बनाने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पहले सड़क पर कपल का इश्क फरमाने वाला वीडियो वायरल हुआ था, और अब कार की खिड़की से बाहर निकलकर फिल्मी गानों पर स्टंट करते युवकों का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस तरह के खतरनाक स्टंट न सिर्फ युवाओं की जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि रोजाना आवाजाही करने वाले आम लोगों, स्कूली बच्चों और बीएसपी कर्मचारियों के परिवारों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-6 मेन रोड का है, जो एक बेहद व्यस्त मार्ग है। वायरल वीडियो में तीन कारें एक के पीछे एक चल रही हैं, और उनमें मौजूद युवक खिड़कियों के बाहर लटककर फिल्मी धुनों पर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की नजर इस पर पड़ी। कारों के नंबरों की पहचान कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। वाहन मालिकों को थाने बुलाया गया और इस तरह की हरकतों की गंभीरता बताते हुए कड़ी फटकार लगाई गई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 दिसम्बर 2025