राष्ट्रीय
11-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद में वंदे मातरम पर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी के लोगों ने राष्ट्रगान पर लिखीं महत्वपूर्ण पुस्तकें पढ़ी ही नहीं हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम पर चर्चा को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी और उनके साथियों ने राष्ट्रगान की सच्ची भावना पर आधारित दो सबसे प्रसिद्ध पुस्तकों को पढ़ा ही नहीं हैं। उन्होंने उल्लेख करते हुए बताया, कि ये पुस्तकें रुद्रंगशु मुखर्जी द्वारा लिखित सॉन्ग ऑफ इंडिया: ए स्टडी ऑफ नेशनल एंथम और सब्यसाची भट्टाचार्य द्वारा लिखित पुस्तक वंदे मातरम: द बायोग्राफी ऑफ ए सॉन्ग हैं। यहां पर जयराम ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, कि ये दोनों पुस्तकें दो सर्वश्रेष्ठ इतिहासकारों द्वारा लिखी गई हैं। उन्होंने कहा, कि भाजपा नेताओं से यह उम्मीद करना अतिशयोक्ति ही होगी, कि वे जनता के सामने अपने झूठ के लिए बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने कहा, संसद के दोनों सदनों में तीन दिनों तक वंदे मातरम पर चर्चा हुई। कुछ भाषणों में राष्ट्रगान का ज़िक्र भी हुआ... इससे यह स्पष्ट हो गया, कि प्रधानमंत्री और उनके पूरे दल ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत पर लिखी गई दो प्रामाणिक और महत्वपूर्ण किताबें नहीं पढ़ी हैं, जो भारत के दो सर्वश्रेष्ठ इतिहासकारों द्वारा सही मायने में लिखी गई हैं। हिदायत/ईएमएस 11दिसंबर25