अहमदाबाद (ईएमएस)| उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर जवाली व रानी स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 632 पर आरसीसी बॉक्स लांचिंग को लेकर 12 दिसंबर 2025 को ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है: पूर्णत: रद्द ट्रेनें • 12 व 13 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। • 11 व 12 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रिशेड्यूल ट्रेनें 1. 12 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 45 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। 2. 12 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस साबरमती से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेंगी। 3. 11 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। 4. 12 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 14707, हनुमानगढ-दादर रणकपुर एक्सप्रेस हनुमानगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। 5. 12 दिसंबर 2025 की ट्रेन संख्या 09084 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। मार्ग परिवर्तित ट्रेनों • 11 दिसंबर 2025 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 20943 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जं.-लूनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-भीलड़ी-लूनी के रास्ते चलेगी। • 11 दिसंबर 2025 को हडपसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जं.-लूनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-भीलड़ी-लूनी के रास्ते चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/11 दिसंबर