हाथरस (ईएमएस)। सासनी-जलेसर रोड गांव किशनगढी में स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में अब बैंक मित्र बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें युवओं को भारी सुविधाओं के साथ उन्हें बैंक मित्र बनकर जनता की सेवा करने के साथ-साथ रोजगार के लिए नहीं भटकना पडेगा। केन्द्र में इसके लिए बैंकमित्र प्रशिक्षण बैच का उद्घाटन कियागया। गुरूवार को बैंक मित्र बैच का उप श्रम आयुक्त (स्वरोजगार) द्वारा एलडीएम राजीव कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कि बैंक मित्र बैच का प्रशिक्षण न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा। निदेशक सुनील कुमार झा ने कहा कि निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण ने ग्रामीण युवाओं का जीवन बदल दिया है, औरएक नयी किरण की उम्मीद जगा दी है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों का साथ पाकर एवं मेहनत और कौशल प्रशिक्षण के बल पर आज देश का ग्रामीण युवा उद्यमी और आत्मनिर्भर बन गया है। इसलिए प्रत्येक युवा को इस प्रशिक्षण केन्द्र में आकर प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बनना चाहिए। वहीं निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी सम्मानित अतिथिगण, प्रशिक्षकगण तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। ईएमएस / ईएमएस / 11/12/2025