हाथरस (ईएमएस)। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस चैकी श्री हनुमान जी से सटे एक विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की चैकसी और कार्रशैली को चुनौती दी है। घटनाकी रिपोर्ट प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीता रानी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि वह रोजाना की भांति वि़द्यालय का कार्र समाप्त करने के बाद सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गये। उसके बाद रात को अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर की रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर, बच्चों के मिड-डे मील के लिए इस्तेमाल होने वाले चार बड़े भगोने, तथा अन्य रसोई के बर्तन चोरी कर लिए। चोरों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो विद्यालय के सभी तालों की चाबियाँ भी चोरी कर लीं। वहीं चोरी की घटना ने पुलिस की कार्रशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है कि विद्यालय की घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं विद्यालय प्रबंधन ने सासनी पुलिस से घटना के प्रति तुरंत कार्रवाई करने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील की है। वहीं प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की शिकायत दर्ज कर ली है और अज्ञात चोरों की तलाश में जांच शुरू कर दी है। ईएमएस / ईएमएस / 11/12/2025