मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल (एसटी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाइक ने इस साल स्कूल ट्रिप के लिए नई बसें देने का फ़ैसला किया। स्कूल ट्रिप पर इसका अच्छा असर हुआ है और नवंबर महीने में राज्य के अलग-अलग डिपो से स्कूल ट्रिप के लिए 2243 बसें दी गईं। इससे एसटी महामंडल को 10 करोड़ 85 लाख रुपये का राजस्व मिला है। दरअसल जब दिवाली खत्म होती है, तो स्कूल के बच्चे स्कूल ट्रिप को लेकर उत्साहित हो जाते हैं। स्कूल ट्रिप विद्यार्थियों की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होता है। हर साल, एसटी महामंडल विद्यार्थियों की स्कूल ट्रिप के लिए बसें देता है। सरकार ने एसटी के ज़रिए विद्यार्थियों की स्कूल ट्रिप पर 50 प्रतिशत की छूट दी है। इस साल, परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल (एसटी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाइक ने स्थानीय एसटी प्रशासन को स्कूल ट्रिप के लिए नई बसें देने का निर्देश दिया था। राज्य भर में हज़ारों विद्यार्थी नई एसटी बसों में किलों, खूबसूरत बीच और धार्मिक जगहों की ट्रिप पर जाने लगे। नवंबर महीने में करीब 1 लाख विद्यार्थियों ने 2243 एसटी बसों में ट्रिप का मज़ा लिया। इस साल, राज्य के अलग-अलग विभागों में एसटी स्कूल ट्रिप्स को मिला अच्छा रिस्पॉन्स एक बार फिर साफ दिखा है। नवंबर 2025 में, नवंबर 2024 के मुकाबले बसों की संख्या और आमदनी दोनों में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। बताया गया है कि 31 एसटी विभागों में से कोल्हापुर विभाग ने स्कूल ट्रिप्स के लिए 375 एसटी बसें उपलब्ध कराकर सबसे अच्छा परफॉर्मेंस दिया है और 1 करोड़ 77 लाख रुपये का राजस्व कमाया है। उसके बाद सांगली (211 बसें) और रत्नागिरी (201 बसें) ने अच्छा परफॉर्म किया है। इस बीच, एसटी महामंडल दिसंबर और जनवरी महीने में अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रिप्स के लिए नई खाली बसें देने का प्लान बना रहा है, और परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल (एसटी) के अध्यक्ष प्रताप सरनाइक ने सभी स्कूलों से सस्ती, सुरक्षित और मज़ेदार ट्रिप्स के लिए एसटी बसें रिज़र्व करने की अपील की है। स्वेता/संतोष झा- १२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस