राज्य
12-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली एमसीडी ने जन्म प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब संस्थागत प्रसव में बच्चे के डिस्चार्ज से पहले ही प्रमाण-पत्र मिल जाएगा, जो सीधे डिजिलॉकर में पहुंचेगा और आधार नंबर बनाने की प्रक्रिया भी ऑटोमैटिक हो जाएगी। दिल्ली में नया बच्चा आने की खुशी अब और भी बड़ी होने वाली है। एमसीडी ने तीन बड़े बदलाव शुरू कर दिए हैं, जिससे माता-पिता की सालों पुरानी भाग-दौड़ हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अब राजधानी के लोगों के लिए जन्म प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को आसान बनाने जा रहा है। अब माता-पिता को अपने नवजात का जन्म प्रमाणपत्र अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही थमा दिया जाएगा। यह सुविधा फिलहाल संस्थागत प्रसव यानी अस्पतालों और क्लीनिकों में जन्मे बच्चों के लिए लागू की जा रही है। अब अस्पताल, नर्सिंग होम या क्लिनिक में बच्चा पैदा होने पर डिस्चार्ज से पहले मुफ्त जन्म प्रमाण-पत्र दे दिया जाएगा। एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली में 96 प्रतिशत डिलीवरी पहले से ही संस्थागत होती हैं। हमारा लक्ष्य जल्द ही 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करना है। अभी भी ज्यादातर बड़े अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है और परिणाम बेहद सकारात्मक हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ दिसंबर/2025