नई दिल्ली (ईएमएस)। डीएमआरसी ने फेज-4 के अंतर्गत लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक गोल्डन लाइन कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें 8 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे और यह लाइन लाजपत नगर में पिंक व वायलेट लाइन तथा चिराग दिल्ली में मैजेंटा लाइन से जुड़ेगी। दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने फेज‑4 के अंतर्गत लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनने वाले कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस ‘गोल्डन लाइन (लाइन‑11) की नींव साकेत के पास पुष्पा भवन में आयोजित भूमिपूजन और प्रथम टेस्ट पाइल समारोह के साथ रखी गई। नया कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा और इसमें कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें लाजपत नगर, एंड्रूज़ गंज, ग्रेटर कैलाश‑1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक शामिल है। यह लाइन दक्षिणी दिल्ली के व्यस्त इलाकों को जोड़ते हुए सैकड़ों स्कूलों, दफ्तरों और रिहायशी इलाकों को भी बेहतर मेट्रो सुविधा से जोड़ेगी। पूरा होने के बाद यह रूट न केवल ट्रैफिक बोझ कम करेगा। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ दिसंबर/2025