क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले में एक बार फिर तेज़ रफ्तार ने जान ले ली। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बिलासपुर–शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। भयानक हादसे में बाइक सवार विनोद जांगड़े (निवासी डूमरपाली) ट्रक के पहियों तले कुचले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक (क्रमांक CG 12C 1295) ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे चालक सड़क पर गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 दिसम्बर 2025